
(गौरव मिश्रा)
यूपी में चारो और विकास की लहर दौड़ रही हैं, यहां पूरा क्षेत्र चौधरी साहब, मेजर ध्यानचंद जैसे अनेक लोगों की कर्मभूमि है। इस धरती ने कल्याणजी के रूप में एक गरीबों दलितों पिछड़ों के लिए काम करने वाले जनप्रतिनिधि को दिया हैं। कल बसंत पंचमी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मौसम खराब होने की वजह से मै सड़क मार्ग से आया, परन्तु मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से 1 घंटे में ही आ गया। भाजपा की सरकार ने आज तक जो कहा है, कर के दिखाया है. जो काम शुरू करती है, वो पूरा करके भी दिखाती है।

आजादी के बाद यूपी ने कई चुनाव देखे, लेकिन ये चुनाव सबसे अलग होने वाला है। यूपी में शांति और विकास, सुशासन के लिए है, ये चुनाव सुरक्षा सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए ही होगा। ये चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने और नई हिस्ट्री को बनाने का है। यूपी की जनता ने अब यह मन बनाया है कि माफिया और दंगाइयों को परदे के पीछे रहकर सत्ता को हथियाने अब नहीं देंगे। योगी जी ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है। 21वीं सदी में यूपी को अब लगातार ऐसी ही सरकार चाहिए जो डबल तेजी से काम करती रहे विकास के पथ पागे बढ़ती रहे, ये काम डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।