आईओएस यूज़र्स को अब लाइव मिलेगी दुनिभर की न्यूज़

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल का टीवी एप अब लाइव न्यूज को सपोर्ट करने लगा है। इस फीचर की घोषणा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने नए एप्पल टीवी 4के को लांच करते हुए की थी। प्रौद्योगिकी वेबसाइट 9टू5मैक के मुताबिक, दर्शक अब आईफोन, आईपैड और एप्पल टीवी के टीवी एप में लाइव न्यूज देख सकते हैं।

आईओएस
हालांकि लाइव न्यूज की नई सूची उतनी विस्तृत नहीं है, जितना कंपनी का ‘स्पोर्ट्स’ इंटरफेस हैं, क्योंकि अभी यह शुरुआती दौर में है।

आईओएस और टीवी ओएस 11.2.5 पर उपलब्ध ‘वाच नाउ’ खंड में उपलब्ध न्यूज चैनल में सीएनएन, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, ब्लूमबर्ग, सीएनबीसी और चेद्दार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :-वाट्सएप यूज़र्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी लेनदेन की सुविधा

इससे पहले सितंबर में एप्पल ने एप्पल टीवी पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम 4के वीडियो को लाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें :-पैनासोनिक ने लांच किया किफायती दाम में धाकड़ फीचर्स वाला ‘पी100’

एप्पल टीवी 4के का मूल्य 32 जीबी वाले संस्करण के लिए 15,900 रुपये तता 64 जीबी वाले संस्करण के लिए 17,900 रुपये है, जबकि एप्पल टीवी (चौथी पीढ़ी) के 32 जीबी वाले वर्शन का मूल्य 12,900 रुपये है, जो चुने हुए एप्पल अधिकृत रिसेलरों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।

LIVE TV