LIVE: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने किया मिल्खा सिंह को याद, दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 78 वें एपिसोड के माध्यम से देश को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना के दौरान पीएम मोदी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। जिसके बाद कोरोना की तीसरी लहर से पहले उनका यह संबोधन बेहद खास माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दिवंगत मिल्खा सिंह को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके निधन को देश के लिए बड़ी क्षति करार दिया। उन्होंने कहा की देश उनके योगदान को हमेशा याद करता रहेगा। इसी के साथ पीएम मोदी ने देश में चल रहे टीकाकररण अभियान को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश जिस तरह से इसमें हिस्सा ले रहा है उसके अनुसार हम कोरोना से जल्द मुक्ति पा सकते हैं।

LIVE TV