टॉप मार्शल आर्टिस्ट्स की लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड के ये अभिनेता

मुंबई. बॉलीवुड  अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता हैं। विद्युत जामवाल जितने अच्छे अभिनेता हैं। उतनी ही अच्छी मार्शल आर्ट एक्सपर्ट भी हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में फैली है।

vidyut-jammwal_

विद्युत जामवाल भारतीय मार्शल आर्ट फॉर्म कलारीपायट्टू को वैश्विक मान्यता दिलाने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें:-मार्केट के बजाय घर पर ही तैयार करें पालक कॉर्न पास्ता

विद्युत कहते हैं कि उन्हें इस समुदाय से जो मिला है, उसे वापस देना सम्मान की बात है। अमेरिकी मंच लूपर ने दुनिया के शीर्ष मार्शल कलाकारों की सूची जारी की है जिसमें विद्युत का नाम भी शामिल है।

vidyut-jammwal_

विद्युत ने कहा, “मेरे लिए कलारीपायट्टू समुदाय के लिए कुछ करना सम्मान की बात है। मेरा जीवन, मेरी सफलता इन्हीं की वजह से है। यह एक बहुत ही परिपूर्ण यात्रा रही है और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि दर्शक मेरी आगामी फिल्म ‘जंगली’ में कलीरीपायट्टू से अच्छे से रूबरू हो सकेंगे।”

फिल्म पांच अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।

बता दें, विद्युत इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग कर रहे हैं. ‘जंगली’ आदमी और हाथियों के बीच एक अनोखे रिश्ते पर आधारित है और इससे पहले यह दशहरे पर रिलीज होने वाली थी। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म चख रसेल द्वारा निर्देशित है, वह ‘द मास्क’, ‘इरेजर’ और ‘द स्कॉर्पियन किंग’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म पांच अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।

 

LIVE TV