आखिर ऐसा क्या हो गया कि मनोहर पर्रिकर को मिमियानी बिल्ली बताने लगी है कांग्रेस

पणजी। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर हमला करते हुए कहा कि गठबंधन के दबाव और मुख्यमंत्री की कुर्सी से प्यार ने उन्हें शेर से मिमियानी बिल्ली बना दिया है।

मनोहर पर्रिकर

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एक कठपुतली की तरह व्यवहार कर रहे हैं और अपनी कुर्सी बचाने के लिए भाजपा के गठबंधन दलों की ‘अनुचित मांगों’ को पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “एक समय गोवा की राजनीति में पर्रिकर की प्रतिष्ठा दहाड़ते शेर जैसी थी, लेकिन अब वह घटकर बिल्ली के समान हो गई है। मुख्यमंत्री अब गोवा फॉरवर्ड जैसे गठबंधन सहयोगियों की कठपुतली बनकर रह गए हैं जिसके नेता विजय सरदेसाई ने हालिया फॉर्मालिन विवाद के बाद मछली माफिया के पीछे छिपे लोगों को बचाने की कोशिश की है।”

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि लाखों गोवावासी मछली पसंद करते हैं लेकिन राज्य सरकार ने उनके पसंदीदा भोजन पर खतरे के बादल ला दिए हैं।

चोडांकर ने कहा, “एक समय था जब उन्हें टाइगर कहा जाता था, लेकिन वे अब म्याऊं तक नहीं कर रहे। पर्रिकर की स्थिति सोचिए : वे अपनी कुर्सी में फंस गए हैं और अंधे हो गए हैं। वे सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए मछली संरक्षण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले फॉर्मालिन के मुद्दे पर कोई भी समझौता करने को तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सबसे बड़ा ऐलान, मोदी की टक्कर में सामने आया वो नेता जिसका सबको था इन्तजार

राज्य में भाजपा की गठबंधन सरकार मछली व्यापारियों के प्रति नरम रुख अपनाने के कारण निशाने पर है। गोवा में हाल में बाहर से आए मछली के कन्साइनमेंट में खतरनाक फॉर्मालिन पाया गया है।

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में जेल से भागा आरोपी, पुलिसकर्मी हुआ निलंबित

गोवा विधानसभा का मौजूदा मानसून सत्र कांग्रेस द्वारा फॉर्मालिन विवाद की जांच की मांग करने के बाद लगातार दो दिनों तक स्थगित रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV