दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

देश के कई अलग-अलग राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की शाम को लगातार बारिश हुई थी। इस बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। यूपी में अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए थे। मौसम विभाग ने अभी हाल ही में 23 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया।

वहीं, दूसरी ओर अब मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। दरअसल सुबह 9.30 बजे तक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट पर 90 प्रतिशत सापेक्षिक आद्र्रता दिखाई दी। दिल्ली की वायु गुणवत्ता आनंद विहार में 95, आईटीओ में 73 और पूसा में 62 एक्यूआई थी। बता दें कि मौसम विभाग ने और भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में अभी हाल ही में भारी बारिश ने आम जन-जीवन को बेहाल कर दिया था। बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ था। इसके अलावा जाखन नदी पर तो पुल का एक हिस्सा ही ढह गया था। पुल के ढहने की वजह से कई लोगों के वाहनों का काफी नुकसान हुआ था। इसके साथ शहर और यहां तक ​​कि राज्य के कई हिस्सों में परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

LIVE TV