…तो इस वजह से बुधवार के दिन ससुराल नहीं जाती बेटियां
हमारे शास्त्रों में जीवन यापन करने और ज़िन्दगी जीने के तमाम नियम और कानून बताये गए हैं। इनमें से कुछ ऐसी बातें भी हैं जिनके लिए शास्त्र हमें चेतावनी देते हैं और उनका मानव जीवन पर दुष्प्रभाव बताता है।
ऐसे में सप्ताह के दिनों में भी ग्रहों के अनुसार कुछ पाबंदियां लगायी गयी हैं। इसमें रोजाना जीवन से जुड़ी चीजों के अलावा यात्रा करने तक के लिए रोक शामिल है।
खुल गया राज… शरीर छोड़ ऐसे बाहर निकलती है आत्मा
आज हम आपको बुधवार से जुड़ी ऐसी ही कुछ मान्यताओं के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से एक मान्यता ऐसी भी है जिसके अनुसार बेटियों को बुधवार को ससुराल नहीं भेजना चाहिए। ऐसा करने से बेटी के ऊपर दुःख और पीड़ा का पहाड़ टूट सकता है। अगर आपकी बेटी की बुध ग्रह की दशा खराब हो तो आपको ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
आने वाले दुर्भाग्य को भांप लेता है सोना
असल में ‘चंद्र’ को यात्रा का कारक माना जाता है। पुराणों की मानें तो ‘बुद्ध’ ग्रह ‘चंद्र’ को अपना शत्रु मानता है। इसलिए बुधवार के दिन किसी भी तरह की यात्रा करना अनिष्ट और हानिकारक माना गया है। बुधवार के दिन यात्रा करना मतलब खतरे को बुलावा देना।
बुधवार के दिन बेटी को विदा करने से रास्ते में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इसके अलावा, ऐसा करने से आपकी बेटी को ससुराल में कष्ट भोगने पड़ सकते हैं।