
रिपोर्ट- सुनील बोरा
नैनीताल। नैनीताल के ज्योलीकोट में एक तेंदुए ने 12 बकरियों को अपना निवाला बना लिया जिसके बाद से एक बार फिर गांव के लोग दहशत में है। घटना शाम की है जब गांव के चन्दन सिंह अपनी बकरियों को जंगल से घर ला रहे थे। तभी घात लगा कर बैठे तेंदुए उनकी बकरियो को पर हमला कर दिया और एक के बाद एक 12 बकरियों को अपना शिकार बना डाला। घटना नैनीताल के ज्युलिकोट स्थित चोपड़ा बोगड़ गांव की है। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है लेकिन वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि इस गॉव में लगातार गुलदार की दहसत की घटना बढ़ रही है और कुछ दिन पहले भी इससे लगे क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ तार में फंस गई थी जिसे वन विभाग की टीम ने बेहोश कर रैस्क्यू किया था।
यह भी पढ़े: युवक ने किया सुसाइड, सुब्रत राय सहारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके अलावा भी इस क्षेत्र से कुछ दूरी पर दादी के साथ घास काटने गई एक किशोरी को तेंदुआ मारकर ले गया था जिसका अधखाया शव जंगल से बरामद हुआ था । ग्रामीण अब चंदन को मुआवजा देने और तेंदुए से निजाद दिलाने की मांग कर रहे हैं। वही वन विभाग के डी.एफ.ओ.बीजू लाल टी.आर.के अनुसार विभाग मामले की जाँच कर मुआवजा देगा।