दिग्गज गेंदबाज डैरेन गफ बनें इस खिलाड़ी के फैन, पहनाया कप्तानी का ताज

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तानी के लिए कौन दावेदार रखता इसके बारे कुछ कहा नहीं जा सकता है। हां ये जरूर है कि अगर नए चेहरे की अगर बात की जाए तो वो हैं 22 वर्षीय तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

उन्होंने बहुत कम समय में ही क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। हाल ही में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर 14 विकेट अपने नाम की थी। मैदान में उनके गेंदबाजी के बेहतरीन प्रदर्श को ब्रिटेन के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गफ उनके फैन हो गए हैं। उन्होंने मैदान में उनकी कुशलता को देखते हुए उन्हें भवीष्य का कप्तान बताया है।

गफ ने पाकिस्तान क्रेकेट से बात करते हुए कहा कि शाहीन प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, वह सफलता के भूखे हैं और वह बहुत ऊर्जावान हैं। उन्होंने कलंदर्स के कप्तान होने का पूरा आनंद उठाया। मुझे लगता है कि उन्होंने खूब उत्साह के साथ टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने आगे कहा कि वह निश्चि रूप से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान हैं।

उन्होंने अफरीदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के पास एक अविश्वसनीय क्रिकेटर है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के अंदर पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम जैसे हुनर विद्यमान है। ऐसे में वो पाकिस्तान के दूसरे अकरम बन सकते हैं।

आपको बता दें कि अफरीदी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाक टीम के लिए अबतक 24 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 25.1 की एवरेज से 95 विकेट चटकाए हैं। इसके अलांवा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 30 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 23.9 की एवरेज से 59 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 40 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 24.3 की एवरेज से 47 विकेट चटकाया है।

LIVE TV