कांग्रेस पर मोदी का कटाक्ष, कहा- सोने के चम्मच के साथ पैदा होने वाला नेता क्या जाने गरीबों का दर्द

गुजरात चुनावअहमदाबाद। गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के लिए ज़ोरदार प्रचार-प्रसार शुरू हो चुका है। दोनों ही पार्टियों में ज़बरदस्त बयानबाजी चल रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गला ख़राब होने के बावजूद भी रैली किए जा रहे हैं। वो लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं। इस बार मोदी ने कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है।

पाटन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए नेता भला क्या जानेंगे कि गरीबी क्या होती है। उन्होंने कहा, ‘हम किसानों के बीच जाकर कृषि महोत्सव कराते हैं। हम अमीरों की सहायता नहीं करते।

यह भी पढ़ें:- ‘गुजरात चुनाव के पहले चरण में हार चुकी है कांग्रेस’

पीएम ने कहा कि गर्मियों के दौरान मैं पैरंट्स के पास जाता हूं और उनसे अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील करता हूं। वे क्या अंबानी के बच्चे हैं? नहीं, वे गरीबों के बच्चे हैं। इसके बाद उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस के नेता भला क्या जानेंगे कि गरीबी क्या होती है।

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब इस इलाके में बाढ़ आई थी, तब मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री यहां पर आए और लोगों के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा, ‘मैंने स्वयं यहां आकर हालात का जायजा लिया। लेकिन इसी बीच कांग्रेस के नेता और सभी विधायक रिज़ॉर्ट में मजे उड़ा रहे थे’।

लीडर और चियरलीडर उठा रहे ईवीएम मशीन का मुद्दा

पीएम ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस हार चुकी है, लेकिन दूसरे चरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यहां के लोग भाजपा को ही समर्थन करेंगे। अब वे बहाने बना रहे हैं। कांग्रेस के लीडर और चियरलीडर अब ईवीएम मशीन पर सवाल उठा रहे हैं।

पीएम का तंज, खेतो में नही फैक्ट्री में उगायेंगे आलू

प्रधानसेवक ने कहा, ‘हमारे किसान भाई कड़ी मेहनत करके आलू उगाते हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो फिर इसकी कोई जरूरत नहीं रह जाएगी, क्योंकि उनके नेता आलू को फैक्ट्री में उगाने की बात कहेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि को लेकर कांग्रेस की बेसिक जानकारी एक शून्य है।

यह भी देखें:- 

LIVE TV