श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, तीन लोगों की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार (2 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंछी हेलीपैड के पास भूस्खलन होने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तुरंत बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया।

भूस्खलन में और अधिक तीर्थयात्रियों के फंसे होने की आशंका है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने कहा, “श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ट्रैक पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है।”

LIVE TV