लालू की बेटी-दमाद पर चला ED का हंटर, कर दिया…

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जेल पहुंचने के बाद से ही उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ चली हैं। जहां कोर्ट ने पहले लालू की बेटी और दमाद (मीसा भारती-शैलेश कुमार) के खिलाफ 8 हजार करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिग मामले में समन भेजा। वहीं अब ताजा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्शन लेते हुए उनके एक फ़ार्म हाउस को भी सीज कर दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष के वार पर शाह का धाकड़ प्रहार, झूठ की स्याही से इबारत लिखने की तैयारी में राहुल

लालू प्रसाद यादव

खबरों के मुताबिक़ ईडी ने आठ हजार करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और उनके बिजनेसमैन पति का दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को अस्थायी तौर पर जब्त किया है।

मीसा की कंपनी ने एक कंपनी से इस फार्म हाउस को 1।2 करोड़ रुपये में खरीदा था। कम कीमत में खरीदे गए इस फार्म हाउस की खरीद बिक्री मामले में सुरेंद्र और वीरेंद्र कारोबारी भाइयों को गिरफ्तार किया गया था। उन पर शेल कंपनियां बनाकर हजारों करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।

हाथ धोकर PNB के पीछे पड़ गए हैं घोटालेबाज, अब ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ में बड़ा झोल

केद्रींय जांच एजेंसी ने कहा था कि यह संपत्ति मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की है एवं वह मेसर्स मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रखी गयी है।

उसने कहा था कि उसकी जांच से पता चला कि यह फार्म हाउस 2008-09 में धनशोधन में शामिल 1।2 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर खरीदा गया था।

ईडी 8,000 करोड़ रुपए के कथित धनशोधन मामले की अपनी जांच के तहत राजद सांसद मीसा भारती और उनके पति की जांच कर रही है।

उसमें फर्जी कंपनियों और दिल्ली के दो कथित एंट्री ऑपरेटर सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की कथित संलिप्तता है।

इससे पहले कोर्ट ने 8 हजार करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिग मामले में मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ समन जारी किया था। मीसा भारती और उनके पति शैलेश के अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव के दूसरे दामाद और रागिनी यादव के पति राहुल यादव को भी समन जारी किया था। राहुल समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र यादव के बेटे हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV