कांग्रेस अध्यक्ष के वार पर शाह का धाकड़ प्रहार, झूठ की स्याही से इबारत लिखने की तैयारी में राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भाजपा सरकार को घेरने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया। राहुल ने आरोप लगाया कि गरीबों के पैसों का उपयोग मोदी सरकार पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के उद्धार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि मोदी सरकार ने देश के 10 सबसे अमीर उद्योगपतियों का लोन माफ़ किया है। वहीं किसानों की दयनीय स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार अन्नदाताओं पर भी अपनी कृपा दृष्टी बरसाएगी। हालांकि राहुल इससे पहले भी यह सवाल उठा चुके हैं।

हाथ धोकर PNB के पीछे पड़ गए हैं घोटालेबाज, अब ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ में बड़ा झोल

भाजपा सरकार

ताजा मामले में राहुल के इस वार का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपना पक्ष रखा। शाह ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल की सभी बातें बेबुनियाद और निराधार हैं। वे महज मोदी सरकार की इमेज को खराब करने के लिए ये झूठ लोगों में फैला रहे हैं।

सियासी दांवपेंच की तैयारी शुरू, 28 फरवरी को भाजपा की अहम बैठक

खबरों के मुताबिक़ अमित शाह ने एक सभा में राहुल की बात पर पलटवार करते हुए कहा, “हमने किसी भी उद्योगपति का कोई भी कर्ज माफ नहीं किया है, राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं।”

बता दें कर्नाटक में इसी साल अप्रैल-मई में राज्य की 224 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार है।

चुनावों को नजदीक देखते हुए दोनों दल कांग्रेस और भाजपा मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी को कर्नाटक के मंदिर और दरगाह की यात्रा करते हुए भी देखा गया था।

वहीं बीजेपी ने राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाली थी। परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के लिए वोट मांगें थे। उन्होंने कहा था कि येदियुरप्पा किसान के बेटे हैं, इसलिए वह किसानों का भला करेंगे।

बता दें कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को किसानों, रोजगार और कालाधन जैसे अहम मुद्दों पर घेर रहे हैं।

राहुल गांधी ने पिछले दिनों उजागर हुए करीब साढ़े ग्यारह हजार करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा था।

राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने बड़े जादूगर हैं कि लोकतंत्र को भी गायब कर सकते हैं।

राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम वाले ट्वीट को ट्वीट करते हुए सुझाव तक दिया था कि वह नीरव मोदी जैसे घोटालेबाजों पर बात करें।

देखें वीडियो :-

LIVE TV