आज जेल से बेल पर घर वापसी करेंगे लालू प्रसाद यादव, 42 महीनों की काट चुके है सजा

( रितिक भारती )

आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद आज यानी गुरुवार को बिरसा मुंडा जेल से जमानत पर रिहा हो जायेंगे़ बीते बुधवार को हाइकोर्ट से जमानत का आदेश सिविल कोर्ट को भेजा गया है़, इस संबंध में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि गुरुवार को बेल बांड भर दिया जायेगा और दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिया जायेगा़। लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत मिली है। यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी का है. 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। 27 साल बाद कोर्ट ने इसी साल फरवरी में इस घोटाले पर फैसला सुनाया था, जिसमें लालू यादव को दोषी पाया गया था।

 इस मामले में लालू यादव को पांच साल की सजा हुई है। लालू प्रसाद यादव पशुपालन घोटाला मामले में वर्ष 1996 से लेकर 2022 तक कुल 42 महीना जेल में रह चुके है़ं, उन्हें पशुपालन घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 में सात साल, जबकि आरसी- 20,47, 68 ए/ 96 में पांच-पांच साल तथा आरसी- 38 ए/ 96 मामले में साढ़े तीन साल की सजा हुई है़। पांच मामलों में अधिकतम पांच साल की सजा पूरी हो चुकी है़ जेल मैनुअल के अनुसार, सश्रम कारावास के अभियुक्तों के लिए नौ महीने की सजा को एक-एक साल की सजा मानी जाती है़ लालू प्रसाद को गत शुक्रवार को हाइकोर्ट से जमानत मिली थी़

30 अप्रैल को पटना आ सकते हैं लालू

लालू यादव को हाई कोर्ट से जमानत तो मिल गई है लेकिन अभी उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह एम्‍स से डिस्‍चार्ज होकर 30 अप्रैल की शाम तक पटना पहुंच सकते हैं।  

स्वागत की जबरदस्त तैयारी

इधर, बिहार में लालू यादव के स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है। लालू यादव की जमानत और बिहार पहुंचने की खबर से आरजेडी कार्यकर्ताओं उत्साहित हैं, वहीं, लालू को जमानत मिलने के बाद से ही बिहार की राजनीति में नई मोड़ आ गई है।

LIVE TV