ताजमहल विवाद : धनतेरस के दिन लालू का धमाका, एक ट्वीट ने मचाया कोहराम
नई दिल्ली। भाजपा विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद राजनीति गर्म है. इस बयान को लेकर विपक्ष ने हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. इस कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रासाद यादव ने बड़ी बात कही है.
राजद सुप्रीमो लालू ने साधा निशाना
लालू ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि भाजपा अगर ताजमहल की बात करती है तो जनता को मोदी सरकार के कामकाज की बात करनी चाहिए.
ताज महल के घमासान में कूदे आजम, बोले- संसद और राष्ट्रपति भवन भी गिरवा दो
लालू ने कहा कि आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत सुनिश्चित करने के लिए गाय जैसे विवादास्पद मुद्दे को उठा सकती है. लेकिन अगर भाजपा गाय की बात करे तो लोगों को आय की बात करनी चाहिए.
ताज का दीदार करेंगे सीएम योगी, संगीत सोम के बयान को बताया गलत
इसको लेकर भी लालू ने ट्वीट किया और कहा ‘वह गाय की बात करें तो तुम आय की बात करना. उन्होंने कहा कि अगर अगर भाजपा शहंशाह की बात करे तो हमें अमित शाह के बेटे जय शाह की बात करनी चाहिए.