Lakhimpur khiri: 6 संदिग्ध हुए गिरफ्तार, पत्रकार समेत 4 की हत्या का है आरोप
लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में जांच टीम ने 6 लोगों को वीडियों और फोटो के आधार पकड़ा है,आरोप है कि घटना के दौरान किसानों ने कुछ लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों पर पीछे से कार चढ़ा दी थी,जिसमें कई लोगों कि जान चली गई थी,उसी दौरान कुछ लोगों ने थार जीप के ड्राइवर, पत्रकार समेत 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जांच समिति टीम ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि वीडियों और फोटो के आधार पर इन सभी की पहचान हुई हैं। जांच टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर अपनी जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद टीम फाइल तैयार कर 26 अक्टूबर को कोर्ट में स्टेटस रिर्पोट पेश करेंगी। 3 अक्टूबर को लखीमपुर में तीन कृषि कानून का किसान विरोध कर रहे थे, उसी दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे अशीष मिश्रा ने किसानों पर कार चढ़ा दी थी,जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साएं किसानों ने कार में मौजूद कुछ लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था।