पर्दे पर फिर दिखेंगे ‘लैला-मजनू’, अबकी बार जरा हट के होगी कहानी

मुंबई। बालाजी मोशन पिक्‍चर्स की एक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्‍म की रिलीज के साथ ही एकता कपूर के अपकमिंग फिल्‍म का टीजर भी लॉनच कर दिया गया है। रोंमांटिक फिल्‍म लवर्स के लिए डबल एक्‍साइटमेंट वाली खबर है। ‘वीरे दी वेडिंग’ की रिलीज के साथ एकता की उसी फिल्‍म का टीजर लॉन्‍च किया गया है जिसे इम्‍तियाज अली प्रेजेन्‍ट कर रहे हैं।

बालाजी मोशन पिक्‍चर्स

एकता और इम्तियाज के ज्वाइंट वेंचर वाली फिल्म ‘लैला मजनू’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसके टीजर को वैसे तो सिनेताघर में फिल्‍म के साथ लॉन्‍च किया गया है। लेकिन उसके अलावा इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है।

फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर ही लॉन्‍च कर दिया गया था। लेकिन इसका टीजर अब सामने आया है। पहले यह फिल्‍म 4 मई को रिलीज होने वाली थी। कुछ वजह से इसे तय डेट कर रिलीज नहीं किया जा सकता इसलिए अब यह फिल्‍म 24 अगस्‍त को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Movie Review: ख्वाब नहीं हकीकत में होते हैं ‘सुपरहीरो’, यकीन न हो तो देखें ये फिल्म

फिल्म को साजिद अली डायरेक्‍ट कर रहे हैं। इसकी स्‍टारकास्‍ट से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। टीजर में भी लीड स्‍टार्स के चेहरे साफ नहीं नजर आए हैं। फिल्‍म में लैला मजनू की प्रेम कहानी क

को आज दौर के मुताबिक दर्शाया गया है।

https://twitter.com/Friend_Ali_/status/963682959688683520

LIVE TV