
मुंबई। बालाजी मोशन पिक्चर्स की एक फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही एकता कपूर के अपकमिंग फिल्म का टीजर भी लॉनच कर दिया गया है। रोंमांटिक फिल्म लवर्स के लिए डबल एक्साइटमेंट वाली खबर है। ‘वीरे दी वेडिंग’ की रिलीज के साथ एकता की उसी फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है जिसे इम्तियाज अली प्रेजेन्ट कर रहे हैं।
एकता और इम्तियाज के ज्वाइंट वेंचर वाली फिल्म ‘लैला मजनू’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसके टीजर को वैसे तो सिनेताघर में फिल्म के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन उसके अलावा इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है।
फिल्म का फर्स्ट लुक इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर ही लॉन्च कर दिया गया था। लेकिन इसका टीजर अब सामने आया है। पहले यह फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली थी। कुछ वजह से इसे तय डेट कर रिलीज नहीं किया जा सकता इसलिए अब यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Movie Review: ख्वाब नहीं हकीकत में होते हैं ‘सुपरहीरो’, यकीन न हो तो देखें ये फिल्म
फिल्म को साजिद अली डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी स्टारकास्ट से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। टीजर में भी लीड स्टार्स के चेहरे साफ नहीं नजर आए हैं। फिल्म में लैला मजनू की प्रेम कहानी क
को आज दौर के मुताबिक दर्शाया गया है।
‘Pyaar mein pagal’ We often wonder wat it is to become crazy in love. Laila Majnu is exactly dat. A new take on d legendary love story by Imtiaz Ali & film written & directed by #SajidAli, here’s presenting d #LailaMajnuTeaser
Releasing on 24th Aug 18@RuchikaaKapoor #PreetyAli pic.twitter.com/ffkSgA37mR— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) June 1, 2018
The epic love story is back! From the house of dream storytellers! @ektaravikapoor and Imtiaz Ali are teaming up for a modern retelling of #LailaMajnu #ImtiazAlisLailaMajnu releases on 4th May. pic.twitter.com/l09h4N6ogs
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) February 14, 2018
https://twitter.com/Friend_Ali_/status/963682959688683520