#LadengeCoronaSe : शाम 5 बजे लोगों ने बजाई आभार की ताली, किया कोरोना फाइटर्स का सम्मान…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू  का पालन करने की अपील की थी. इसी के साथ ही उन्होंने शाम 5 बजे तालियों, थालियों और घंटे से उन लोगों को सम्मान देने का अनुरोध किया जो कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में मदद कर रहे हैं. चाहे वो डॉक्टर्स हो, नर्स, मेडिक्स स्टाफ या पुलिस अफ़सर, इन सभी को सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए लोगों ने तालियां बजाईं, थालियां और घंटे बजाए. उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि उन सभी 75 जिलों को लॉकडाउन किया जाए जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

ताली

लोगों ने बजाई ताली-शंख-बर्तन
शाम के ठीक 5 बजते ही लोगों ने घरों के बाहर बजाई, ताली, थाली और शंख। संक्रमण को हराने में लगे लोगों का आभार जताया। बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे ठीक पांच बजे अपने घरों के बाहर से ताली, थाली या शंख बजाकर कोरोना के प्रकोप के बीच आवश्यक कामों में लगे लोगों के प्रति आभार जताने को कहा था।

 

LIVE TV