LAC पर ड्रैगन बढ़ा रहा अपनी मजबूती! क्या भारत दे पाएगा मिसाइल, रॉकेट और होवित्जर तोपों का जवाब?

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमाओं को लेकर तनाव बीते साल से जारी है। हालांकि दोनो पक्ष की ओर से कई बार कोर कमांडर स्तर की बैठक की जा चुकी है लेकिन सीमा पर तना-तनी कम नहीं हो सकी है। वहीं अब दिन पर दिन चीन सीमा पर अपनी ताकत को बढ़ाने में लगा हुआ है। सैनिकों के साथ कई नई टेकनालॉजी से लैस हथियारों को चीन सीमा पर पहुंचा चुका है। जिस के बाद अब देखना यह होगा कि क्या भारत चीन की इस चाल का जवाब दे पाएगा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी सेना ने सीमा पर जारी तनाव के बीच तिब्बत में आर्टिलरी गन, स्व-चालित होवित्जर और सरफेस-टू-एयर मिसाइल इकाइयों की तैनाती बढ़ा दी है। वहीं यदि बात करें इंडियन नेशनल सिक्योरिटी प्लानर्स की तो उसके अनुसार चीनी सेना ने तीनों सेक्टरों पर अपनी तैनाती संख्या में इजाफा कर दिया है। इसी के साथ चीनी सेना एक जगह से दूसरी जगह अपने सैन्य उपकरणों को भेजने में लगी हुई है। इन हरकतों से चीन भारत को एक बार फिर उकसाने का काम कर रहा है।

LIVE TV