
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेफोन ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन ‘लेफोन डब्ल्यू15’ भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 5,499 रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें दो सिम वाला डिवाइस है, जिसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस स्क्रीन है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है।
कीपैड के शौकीनों के लिए जिओक्स ने लांच किया कम दाम वाला ‘स्टार्ज रॉकर’
इस डिवाइस में 2,000 एमएएच की बैटरी, 8 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश के साथ पिछला ऑटोफोकस कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
JIO को एयरटेल का झटका, 399 में 6 महीनों तक 4G से लेकर कॉलिंग तक सब Free
यह फोन 22 भारतीय भाषाओं में काम करता है। यह स्मार्टफोन खुदरा दुकानों पर चार रंगों – सुनहरा, गुलाबी सुनहरा, चांदी जैसा और लाल में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
वैज्ञानिकों को मिली कल्पना को साकार करने वाली कड़ी, अब इंसानी शरीर होगा ‘इनविजिबिल’