कीपैड के शौकीनों के लिए जिओक्स ने लांच किया कम दाम वाला ‘स्टार्ज रॉकर’
नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जिओक्स मोबाइल्स ने सोमवार को 1,100 रुपये में अपना नवीनतम फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ लांच किया, जिसमें 1,650 एमएएच क्षमता की बैटरी है। यह ऑटो-कॉल रिकॉर्डिग की सुविधा युक्त एक ड्यूअल सिम फीचर फोन है जो इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स को बढ़िया क्वालिटी की आवाज के साथ रिकॉर्ड कर सकता है।
कीपैड के शौकीनों के लिए
शानदार खूबियों से लैस मेफे ‘शाइन एम815’ स्मार्टफोन ने दी मार्केट में दस्तक
इस डिवाइस में ब्लूटूथ और जीपीआरएस भी है।
हार्ले-डेविडसन ने लांच की 4 तगड़ी मोटरसाइकिलें, जानिए क्या है खास
जियोक्स मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबु ने एक बयान में कहा, “हम अपने कॉम्पैक्ट एंटरटेनमेंट बॉक्स स्टार्ज रॉकर को लाकर उत्साहित हैं। यह किफायती खंड में संगीत के शौकीनों के लिए आदर्श मोबाइल फोन होगा।”
हैरान करने वाले फ़िचर्स के साथ फेसबुक ने लांच किया ‘ocolus Go’ वीआर हेडसेट
यह फीचर फोन कई भाषाओं में काम करता है। प्रमुख खुदरा दुकानों पर यह फोन चार रंगों में खरीद के लिए उपलब्ध है।