KVS के टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर के परिणाम होंगे इस दिन घोषित, इस तरह करें चेक !

केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS ने टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर की प्रवेश परीक्षा परिणाम की डेट घोषित कर दी है. रिजल्ट की डेट और रिजल्ट पाने की लिंक यहां देखें.

केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS ने टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर के कुल 7,622 पदों पर परीक्षा आयोजित की थी. अब 8 जुलाई को इन पदों के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित करेगा.

इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आठ जुलाई को अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे. इसकी ऑफि‍शियिल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ये जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने एक ट्वीट करके दी थी.

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने साल 2018 में प्रिंसिपल, और वाइस प्रिंसिपल सहित प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर्स, लाइब्रेरियन, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स और प्राइमरी टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली थी.

 

प्रेम-प्रसंग : CA के छात्र ने लड़की को चाकू मार, खुद की काट ली गर्दन, हुई मौत !

 

इन रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. फिर जनवरी 2019 में इनकी संख्‍या संशोधित की गई थी. वहीं अब तक केवीएस द्वारा 1944 पदों के लिए परिणाम घोषित किए जा चुके हैं.

उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव पहले ही जारी किया जा चुका है. पहले  घोषित परिणामों में प्रिंसिपल के 76 पद, 217 वाइस प्रिंसिपल, 1079 पीजीटी, 340 टीजीटी (विविध श्रेणी), 95 लाइब्रेरियन और 137 पीआरटी (संगीत) शामिल हैं. आप यहां केवी की वेबसाइट पर सीधे जाकर ये रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.

-यहां पर दिए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.

-अब यहां अपने विषय के अनुसार रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

-अब मांगी गई जानकारी भरके सबमिट का ऑप्शन चुनें

– यहां रिजल्ट खुल जाएगा, इसका प्रिंट लेकर सेव कर दें.

 

LIVE TV