‘इश्कबाज’ कुणाल ने गुपचुप तरीके से की सगाई, नहीं लगी फैंस को भनक

मुंबईः टीवी के मशहूर शो ‘इश्कबाज’ के ओमकारा सिंह का किरदार निभा रहे कुणाल जयसिंह ने चोरी-छिपे सगाई कर ली है. ये कुणाल के फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है.

 कुणाल जयसिंह

कुणाल ने अपनी गर्लफ्रेंड और को-स्टार रही भारती कुमार से मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सगाई कर ली है. कुणाल ने अपने फैंस को यह जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. सगाई में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

कुणाल और भारती लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात वी टीवी के शो ‘द बडी प्रोजेक्ट’ के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों की दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई थी.

यह भी पढ़ेंः आमिर खान की पहल और सोच ने दिए हिन्दी फिल्मों को नए फैंस

पिछले साल से ही खबरें आ रही थी कि कुणाल और भारती 2018 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अभी तक शादी की डेट फाइनल नहीं हुई है.

फिलहाल दोनों की शादी की डेट तय नहीं हुई हैं. कुणाल ने अपने अफेयर को लेकर कभी मीडिया में कोई बात नहीं की.

करियर की बात करें तो कुणाल ने टीवी इंडस्ट्री में खास जगह बना ली है. जयसिंह ‘ ‘ये है आशिकी’, ‘डोली अरमानों की’, ‘ट्विस्ट वाला लव’, ‘सावधान इंडिया’, ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे हिट सीरियल में काम कर चुके हैं.

Hellooooooo fiancé!! #newbeginnings

A post shared by kunal jaisingh (@kunaljaisingh) on Mar 18, 2018 at 7:34am PDT

LIVE TV