कुमारस्वामी ने ली बीजेपी की चुटकी, पूछा- सड़क पर खाली सिलेंडर ले जाने वाली भाजपा ने क्यों सरेंडर कर दिया ?

दिलीप कुमार

पांच राज्यों में चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोल,डीजल और गैस के कीमतों में आग लग गया है। 10 मार्च से लेकर अबतक गैस के कीमत में सैकड़ो रूपये से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी के साथ पिछले 13 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 8 रूपये से ज्यादा तक वृद्धि की गई है। देश में ईंधन के अलावा अन्य कई चीजों के कीमतों खासा इजाफा देखने को मिला है।

इस बढ़ते महंगाई को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व जनतादल (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर चुप रहने वाली बीजेपी और राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आज यानी रविवार को सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा ने चुप्पी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। मौनी पार्टी, सरकार मौनी सरकार में विभाजित है।

आज पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से वृद्धि हुआ है। विगत 13 दिनों में 8 रुपये का उछाल देखने को मिला है। भाजपा के सत्तारूढ़ भाषण के तहत भारत चमक रहा है उन्होंने कहा कि,13वें दिन से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी। दोनों तेलों की कीमतों में वृद्धि। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत में 88 पैसे की वृद्धि के साथ 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.83 रुपये प्रति लीटर हो गई। जैसे ही स्टॉक इंडेक्स ट्रेजरी में गिरता है, प्राइस इंडेक्स का मंदी सूचकांक भी ढह जाता है।

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौर को याद करते हुए कहा कि जब मैं 2018 में सीएम था, तब भाजपा नेता 1.12 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और 1.14 पैसे प्रति लीटर डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से परेशान हो जाते थे। इस वृद्धि से उनका पेट जल जाता था क्योंकि कीमतों में बढ़ोतरी का यह पैसा किसानों के पास जा रहा था।

उन्होंने बीजेपी से प्रश्न करते हुए कहा कि सड़क पर खाली सिलेंडर ले जाने वाली भाजपा ने क्यों सरेंडर कर दिया है? महंगाई की वजह से अगर गरीबों का पेट जल जाए तो क्या आप खुश हैं? उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आओ, सड़कों पर उतरो और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करो और चिल्लाओ।

उन्होंने कहा कि सीमेंट, लोहा और भोजन सहित आम आदमी द्वारा उपयोग की जाने वाली हर वस्तु की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। श्रीमना का घर बनाने का सपना महज एक सपना है। उसकी जेब खाली है, कुछ लोगों की जेब भर रही है। भाजपा वाले बिजनेसमैन बन रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर लोग। पूर्व सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कीमतों में वृद्धि के लिए पिछली यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। आठ साल बाद भी यूपीए ने अपनी गलती नहीं सुधारी, क्यों?

LIVE TV