कांग्रेस और JDS  नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात, सौंपे एक होने के ‘सबूत’

बंगलुरु: कांग्रेस और जेडी(एस) नेताओं ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात कर उन्हें विधायकों के सर्मथन की चिट्ठी सौंपी है। जेडीएस से कुमारस्वीमी और कांग्रेस परमेश्वर ने राज्यपाल से मुलाकात की।

राज्यपाल वजूभाई वाला

मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि हमने सभी जरूरी कागजात राज्यपाल को सौंप दिए हैं। ये दस्तावजे बतातें हैं कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त समर्थन हैं।

कुमार स्वामी ने बताया कि राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वह संविधान के मुताबिक फैसला करेंगे।

इससे पहले बुधवार को एच डी कुमारस्वामी ने दावा किया कि भाजपा ने उनके विधायकों को तोड़ने और सरकार गठन के लिए उनका समर्थन हासिल करने के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की है.

हालांकि भाजपा ने आरोप से इनकार किया है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘भाजपा ने हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए 100 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की है। मैं जानना चाहता हूं कि यह काला धन है या सफेद धन।’

LIVE TV