कृति सनोन ने दिया Invention, आओ कभी हवेली पे, देंखे वीडियो
मुंबई. साल 2017 फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में बिट्टी मिश्रा की भूमिका में नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सनोन का एक हॉरर वीडियो वायरल हो रहा हैं. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म के गाने धमाल मचा रहे हैं.
अभिनेता राजकुमार राव हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री एक नया गाना ‘आओ कभी हवेली पे ‘ रिलीज हुआ हैं. इस गाने की शुरुआत में कृति काफी डरावने लुक में दिख रही हैं.
हालांकि, आंख खुलते ही वह खूबसूरती की बला लगती हैं. गाने में हड्डी के ढांचे के साथ कृति और बादशाह ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जिसे देख आपकी हंसी छूट सकती है.
डायरेक्टर अमर कौशिक हॉरर ने फिल्म में तड़कते-भड़कते हुए इस गाने की छौंक लगाई गई है.
गाने को बादशाह, निकिता गांधी और सचिन-जिगर ने आओ कभी हवेली पे… ने गाया है. इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है. लिरिक्स बादशाह और जिगर सारिया ने लिखी है. टी-सीरीज के बैनर तले इसे रिलीज किया गया है.
कृति सनोन इस गाने में जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं. बोल्ड और बिंदास लुक उनपर बेहद जच रहा है. किसी मायने में भी यह गाना हॉरर फिल्म का नहीं लगता.
ये भी पढ़ें:-‘ये हैं मोहब्बतें’ की शूटिंग में क्रू मेंबर्स ने मारा दिव्यांका के सिर पर पत्थर
स्त्री’ फिल्म को दिनेश विजन प्रेजेंट कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन डी2आर फिल्म्स, जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन कर रहे हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ को अमर कौशिक डायरेक्टर कर रहे हैं.