कोतवाल के परिवार वालों ने कोतवाली में दिया धरना, मचा हड़कंप

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी

भदोही। भदोही जिले की गोपीगंज कोतवाली में रामजी मिश्र नामक ऑटोचालक की मौत के मामले में गोपीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे सुनील वर्मा पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके विरोध में पूर्व कोतवाल के परिजनों ने कोतवाली में धरना दिया। एक घंंटे तक चला धरना आईजी व एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म हुआ।

धरना

गोपीगंज कोतवाली में बीते शुक्रवार को रामजी मिश्रा नाम एक ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। परिजनों ने लॉकअप में पिटाई से मौत का आरोप लगाया था। इस मामले में कोतवाल सुनील वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया। बावजूद इसके ब्राह्मण संगठन के विरोध के बाद पूर्व कोतवाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इससे नाराज सुनील वर्मा ने कोतवाली के गेट पर परिजनों के साथ अनशन करने का ऐलान कर दिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद कोतवाल तो अनशन करने नहीं आए   लेकिन परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर धरना दिया। एक घंटे तक चले चला धरना विंध्याचल के आईजी और एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।

यह भी पढ़े: अमेरिकी भक्त को दो बदमाशों ने मारी गोली, सीसीटीवी बना घटना का गवाह

गोपीगंज के फूलबाग निवासी दो सगे भाइयों में विवाद होने के बाद दोनों थाने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने रामजी मिश्र नामक ऑटो चालक को थप्पड़ से पीटा और लॉकअप में बंद कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया और फिर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

 

LIVE TV