कोटेदार के बेटे की बेरहमी से हत्या, चेहरे पर भारी वस्तु से किया गया वार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में कोटेदार के बेटे के चेहरे पर वजनदार वस्तु को पटकर हत्या कर दी गई, जिससे बारासगवर थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक घर से उंगली का ड्रेसिंग कराने निकला था।

हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। कोटेदार के बेटे के हत्या करने वाले आरोपी और कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिस की पुष्टि नहीं की।

आपको बता दें लालमन गांव के निवासी रामनरेश कोटेदार हैं। उनका 26 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र उर्फ रिंकू घर से उंगली का ड्रेसिंग कराने निकला था। शाम होने तक जब रिंकू घर वापस नहीं आया तब उसकी पत्नी प्रिया ने उसे करीब रात नौ बजे फोन किया तो किसी अन्य ने फोन रिसीव कर रिंकू के हत्या होने कि जानकारी दी, जिसके बाद प्रिया चीखने लगी।

मौत होने की ख़बर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी सदमे में आ गए। रिंकू के घर से करीब एक किमी दूर देवराहार और लालमन खेड़ा के बीच उसके खून से लथपथ शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

बेटे के मौत पर मां सुशीला बेसुध हो गई। वहीं नवविवाहिता से बेवा बनीं प्रिया का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। डेढ़ माह का बेटा था, जिसके उपर से पिता का साया उठ गया।

इस मामले को लेकर एसएचओ बारा सगवर राज बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि चेहरा कूंच-कूंच कर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है। परिजनों ने अभी तक किसी रंजिस की पुष्टि नहीं की है। हत्या क्यों और किसने की है, इस विषय की गहनता से जांच -पड़ताल की जा रही है।

LIVE TV