जानिए इस अभिनेत्री के लिए उनकी कौन सी फिल्म हैं सबसे ज्यादा खास

मुंबई| अभिनेत्री काजोल ने कहा कि उनके लिए ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हमेशा खास फिल्म रहेगा। सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल अभिनीत इस सुपरहिट फिल्म ने रिलीज के 23 साल पूरे हो गए हैं।

kajol

काजोल ने ट्वीट किया, “1,200 सप्ताह हो गए हैं और अब भी दिखाई जा रही है। इतने वर्षो तक ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया। यह हम सबके लिए एक खास फिल्म थी, है और हमेशा रहेगी।”

 

इस फिल्म को 1996 में 10 फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया था। इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार भी शामिल है। मराठा मंदिर सिनेमाघर में यह फिल्म 1,009 सप्ताहों से बिना रुके प्रदर्शित हो रही है।

ये भी पढ़े:नाग‍िन की अभिनेत्री स्विट्जरलैंड की वादियों में बोली ‘जरा सा झूम लूं मैं’ तो पति ने दिया ये जवाब

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म से शाहरुख और काजोल की जोड़ी हिट हो गई थी जिसके बाद इस जोड़ी को कई फिल्मों में साथ देखा गया जिसमें ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘दिलवाले’ भी शामिल है।

 

Dilwale Dulhania Le Jayenge

वही काजोल का कहना है कि आजकल दर्शक वुमन सेंट्रिक फिल्मों को स्वीकार कर कर रहे हैं. अपने दो दशक के लम्बे केरियर में उन्होंने हर फिल्म से कुछ न कुछ नया सीखा है. अपनी आने वाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के जरिए काजोल ने सेट पर अभिनय की बारीकियां सीखने के बारे में बात की. काजोल ने कहा, “‘बेखुदी’ से लेकर उधार की जिंदगी, ‘दुश्मन’ से लेकर ‘कुछ कुछ होता है’ तक सभी फिल्में पूरी तरह से अलग अलग थी.

kajolइनका एक दूसरे से कोई संबंध नहीं था और इन फिल्मों से मैंने हर बार एक अभिनेत्री के रूप में कुछ नया सीखा.” अभिनेत्री की पसंदीदा फिल्मों में 1992 में आई उनकी डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’,’उधार की जिंदगी (1994)’ और ‘दुश्मन (1998)’ शामिल हैं.

LIVE TV