जानिए अब लॉन्च होगा फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर
मुंबई| दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत और एक्शन हीरो अक्षय कुमार की भूमिकाओं वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर तीन नवंबर को जारी होगा।
अक्षय ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “तैयार रहें, ‘2.0’ का ट्रेलर तीन नवंबर को आ रहा है।” यह भारत की अब तक की सबसे महंगी और एडवांस फिल्म है।
अक्षय इस फिल्म में एक नकारात्मक सुपर हीरो की भूमिका में होंगे, जिसे एस. शंकर ने निर्देशित किया है। यह साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2010 में आई ‘एंथिरन’ का सीक्वल है। ‘एंथिरन’ को हिंदी में ‘रोबोट’ के नाम से रिलीज किया गया था।
‘बधाई हो’ के लिए दिल्ली सरकार का आया ये आदेश
साल के शुरू में अपने 51वें जन्मदिन पर अक्षय ने फिल्म में अपने किरदार का पोस्टर अपने प्रशंसकों के लिए जारी किया था।
सूत्रों की माने तो ”फिल्ममेकर शंकर की ‘2.0’ का वास्तविक कुल बजट 500 करोड़ रुपए है और यह भी इसलिए है, क्योंकि इसके सभी वीएफएक्स दोबारा शूट किए गए हैं. जिसके चलते यह फिल्म भारत की सामान्य 3डी फिल्मों की तुलना में कहीं अधिक महंगी है।
उन्होंने इसे अपना सर्वाधिक प्रभावशाली किरदार बताया था और कहा था कि यह एक ऐसा किरदार है, जिसके लिए लंबे समय तक उन्हें याद किए जाएगा।
‘फिल्म 2.0’ साल 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
हालही में 1.30 मिनट के टीजर रिलीज किया गया. इस वीडियो का एक-एक सीन काबिलेतारीफ है। 2.0 से अक्षय कुमार साउथ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।