Kisan Andolan: PM मोदी को राहुल गांधी की चेतावनी, कहा- ‘अब भी वक्त है मोदी जी किसानों का साथ दो !’
केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राहुल गांधी किसानों के समर्थन में खड़े हुए हैं। वह सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए लगातार भिड़ रहे हैं। इसी बीच राहुल ने मोदी सरकार को घेरते हुए एक वीडियो साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूँजीपतियों का साथ छोड़ो!”
अपने इस ट्वीट के साथ राहुल ने एक पूराना वीडियो भी लोगों के साथ साझा किया। वहीं इसके माध्यम से राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, हिंदुस्तान के किसानों की जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है।
इसी के साथ राहुल ने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि, आपके जो कॉरपोरेट दोस्त हैं वो उस जमीन को चाहते हैं और आप क्या रहे हैं, एक तरफ से किसान और मजदूर को कमजोर कर रहे हैं।