बेहतरीन फीचर के साथ लॉन्च हुई Kia Sonet छोटी SUV

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस कार की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की. अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी. किआ  ने ऑटो एक्सपो 2020  में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट पेश की थी.

Kia Sonet

4-मीटर से छोटी सॉनेट एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी. किआ सॉनेट को ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इसमें फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल और एलईडी डीआरएल (LED DRL) के साथ एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे. 16-इंच अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज और बोल्ड वील आर्च इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. पीछे की तरफ बड़े टेललैम्प दिए गए हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं.

तमाम फीचर्स से होगी लैस

सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी. इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे. इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे.

पावर और कीमत

सॉनेट के इंजन ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे. इनमें 83PS पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 120PS पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90PS पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. इस नई एसयूवी की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

LIVE TV