जीप के शौकीन हैं तो घर लाएं महिंद्रा थार, हर तरह से है बेहतरीन

जिस तरह कार के दीवानों की कमी नहीं है उसी तरह बाजार में जीप को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है। जिस तरह से जीप के डिजाइन और खूबियों में बदलाव किए गए हैं इससे अब जीप पुराने ज़माने की जीप नहीं रही वो और भी खास हो गयी है।

mahindra - thar

यहां बात हो रही है महिंद्रा की जीप ‘थार’ की जो हर मुकाबले में अपने सेगमेंट के वाहनों को पछाड़ती नजर आती है। क्लासिक जीप जैसे लुक वाली थार में बोलेरो और स्कॉर्पियो वाले फीचर्स दिए गए हैं। अपनी ऑफ-रोड कैपेसिटी के लिए पॉपुलर थार काफी कम बजट में बनाई गई थी।

ये हैं खासियत –

महिंद्रा थार में 2.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 105 bhp की पावर और 247 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। थार का व्हीलबेस 2430 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है। इसमें 6 लोग बैठ सकते हैं।

mahindra-thar 2

माइलेज के मामले में थार काफी दमदार है। हाइवे पर इसका माइलेज लगभग 18 किमी और सिटी में 15 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी मारुति विटारा ब्रेजा है, जो 24.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, लेकिन यह कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

यह भी पढ़ें :सड़क से हटेंगे 20 साल से ज्यादा पुराने कमर्शियल वाहन

थार के लिए आपको कई कस्टमाइज ऑप्शन्स मिल जाते हैं। जिसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से इसे कस्टमाइज करवा सकते हैं और इसके लुक को अपने हिसाब से कस्टमाइज  करवा सकते हैं। इसमें आप बाजार से अलग  रिम्स, चौड़े टायर्स, बुलबार्स जैसी चीजें लगवा सकते हैं। अपने इन्हीं खूबियों से ये बाजार में अपने प्रतियोगी एसयूवीस को पछाड़ती नजर आती है।

ये है कीमत –

अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती गाड़ियों में से एक थार की कीमत 8.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी देखें:-

LIVE TV