
(अराधना)
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से वर्चुअली मिलने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसके तिथि की घोषणा कर दी है। चार जून से 13 जून तक शाहबाद मारकंडा, अंबाला, चंडीगढ़, दिल्ली और पंचकुला में इन खेलो का आयोजन होगा। लगभग साढ़े आठ हजार खिलाडिय़ों के 25 खेलों में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें पांच देसी खेल भी शामिल है, जिसे कोरोना के चलते टाल दिया गया था। इन खेलों में अंडर-18 वर्ग के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

राज्य की बेटियों को समर्पित होगा खेलों का आयोजन
सीएम खट्टर ने खेल मंत्री के समक्ष खेलों की तैयारियों की योजना प्रस्तुत की, जिसमें उन्होने खेलों का आयोजन सुगमता के साथ करने की बात कहीं। पंचकूला में 8 मई को खेलों की मस्कट का ऐलान किया जाएगा। उन्होने शाहबाद और पंचकुला में हॉकी स्टेडियम लगभग तैयार होने की जानकारी दी। तरणताल को अंबाला के सभी मौसम के अनुकूल तैयार किया गया है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने खेल के क्षेत्र में देश के झंडे को बुलंदी से ऊंचाईयां प्रदान की हैं। पंचकुला में एथलेटिक ट्रैक और बैडमिंटन हॉल बनाए गए हैं। खेलों का आयोजन हरियाणा की बेटियों को समर्पित कर किया जाएगा। उन्होने कहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कहा सभी खिलाड़ियों के जांच की पूरी व्यवस्था की जाएगी।