खुल गया तस्करी का खेल, ट्रेन में बरामद हुई नेपाली शराब

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा 

बहराइच। भारत नेपाल सीमा से चलने वाली ट्रेनों में बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ की मिलीभगत से चल रहे तस्करी के खेल को रोकने में जिम्मेदार नाकाम है। गोपनीय सूचना के आधार पर जब आबकारी अधिकारी ने टीम बनाकर ट्रेन में छापेमारी की तो उन्हें ट्रेन की बोगी से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई। इस कार्यवाही में चार तस्कर पकड़े गए और बाकी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।

शराब पकड़ी गई

मैलानी व रुपईडीहा से बहराइच आने वाली ट्रेनों पर बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली जीआरपी व आरपीएफ के जवानों की संलिप्तता के चलते भारतीय रेल तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रही है। यही नहीं तस्कर अपने इस तस्करी के काम में छोटे छोटे बच्चों का भी प्रयोग कर रहें हैं |

आप को बता दे भारत नेपाल सीमा के रुपईडीहा स्टेशन से बहराइच आने वाली ट्रेन में बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए छिपा कर नेपाली शराब रखी गई थी। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने जब गोपनीय सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम के साथ बाबागंज और बहराइच  स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी की तो टीम को भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़े: सर्वोच्च न्यायालय में शांति भूषण की दलील, ‘प्रमोशन में आरक्षण’ उचित नहीं

बताते चलें की पहले तो तस्करों में आबकारी अधिकारी को देखते ही हड़कंप मच गया और उन्होंने अपने आप को  ट्रेन के शौचालय में बंद कर लिया फिर आबकारी टीम की काफी मशक्कत के बाद शौचालय खुलवाकर कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया | इस मामले में आबकारी अधिकारी की मौजूदगी पाकर कुछ तस्कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गये व चार लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। इस तस्करी में दो नाबालिगों को भी गिरफ्त्तार किया गया है |

LIVE TV