केजीएफ’ फेम मोहन जुनेजा का 54 साल की उम्र में निधन,100 से ज्यादा साउथ फिल्मों में किया अभिनय

‘केजीएफ चैप्टर 2’ के फैंस ने इस फिल्म के कलाकारों को भी काफी पसंद किया है लेकिन अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। इस फिल्म में नजर आ चुके अभिनेता मोहन जुनेजा निधन हो गया है| अभिनेता ने आज यानी 7 मई को अंतिम सांस ली, जिसके बाद अभिनेता के घर में मातम पसरा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन जुनेजा एक लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज बैंगलुरु के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था,लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं आ रहा था और शनिवार सुबह अभिनेता ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। अचानक सामने आई उनके निधन की खबर ने फैंस को भी हैरान कर दिया है। खबरों के मुताबिक, अभिनेता का अंतिम संस्कार आज ही होगा।

100 ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे मोहन

गौरतलब है कि मोहन को ‘केजीएफ’ में पत्रकार आनंद के इनफॉर्मर के किरदार में देखा गया था| वैसे, एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडियन के तौर पर की थी इसके बाद वह तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा में कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने| मोहन जुनेजा अपने लंबे करियर में वह 100 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें फिल्म ‘चेतला’ से इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए बड़ा ब्रेक मिला| इसके अलावा वह केजीएफ के पहले पार्ट में भी नजर आए थे। उनके निधन से पूरी सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर मोहन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

2008 में शुरू हुआ था करियर

बता दें कि मोहन जुनेजा का रुझान बचपन से ही एक्टिंग की ओर रहा| कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लिया| वहीं, इंडस्ट्री में उनका एक्टिंग करियर 2008 में आई रोमांटिक कन्नड़ फिल्म ‘संगमा’ से शुरू हुआ| इसके बाद ही उन्हें एक के बाद कई फिल्मों के ऑफर मिलते गए| उन्होंने हर शैली में खुद को साबित किया, लेकिन बतौर कॉमेडियन उन्हें सबसे ज्यादा सराहना मिली|

LIVE TV