पिछले दिनों केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालय में सांसद और सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मियों का कोटा रद्द कर दिया, जिसे लेकर केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संगठन टीचर्स एम्पलॉय वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ संभाग की बरेली इकाई की बैठक सुपरसिटी में रविवार को आयोजित हुई।

इस बैठक में सचिव आरके वाजपेई ने सरकार के इस निर्णय को केंद्रीय कर्मियों के खिलाफ माना है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पौत्र-पौत्रियों के नामंकन पर केंद्रीय सरकार ने रोक लगा दी है। जिसे उन्होंने केंद्रीय कर्मियों के लिए अहितकर बताया है।
सचिव आरके वाजपेई ने निर्णय लेते हुए कहा है कि इससे सारे सेवानिवृत्तकर्मी आहत हैं। सरकार के इस फैसले के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर हुए हैं।
20 मई को सेवानिवृत्त कर्मचारी केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय मुख्यालय में ज्ञापन देंगे। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा। बैठक में एफए खान, एनपी सिंह, एमएफ खान आदि मौजूद रहे।