पत्रकार की मौत से खुली केजरीवाल के दावे की पोल

रिपोर्ट- विप्लव अवस्थी

दिल्ली। पत्रकार दीपांशु दुबे की मौत ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार की कलई खोल के रख दी है। 5 अक्टूबर को दीपांशु की मौत तब हो गयी थी जब हार्ट अटैक पड़ने के बाद भी दीपांशु को अस्पताल के बाहर से दवाई लाने को कहा गया जिससे देरी के चलते दीपांशु की मौत हो गयी। हालांकि अब दिल्ली सरकार का हेडगेवार अस्पताल लापरवाही के आरोप से पल्ला झाड़ता दिख रहा है।

WhatsApp Image 2018-10-11 at 10.09.27 AM

करीब 31 साल की उम्र का होनहार पत्रकार दीपांशु दुबे हमेशा के लिए काल की गर्त में समा गया है। UP के कानपुर शहर का रहने वाला दीपांशु पिछले 10 सालों से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ था, तमाम न्यूज़ चैनलों में अपने काम का लोहा मनवा चुका दीपांशु उस दिल्ली सरकार के अस्पताल की लापरवाही का शिकार बना जो सरकार दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर ढ़िढोरा पीटने से बाज नहीं आती।

दिल्ली सरकार के हेडगेवार अस्पताल की लापरवाही का इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि पत्रकार दीपांशु दुबे को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे तत्काल भर्ती करने की बजाय उस पास के मेडिकल स्टोर से दवाई लाने भेज दिया। दवाई में देरी के चलते दीपांशु की मौत हो गयी। दीपांशु के पिता के मुताबिक दीपांशु की जान डॉ हेडगेवार अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से हुई।

1 साल पहले ही दीपांशु की शादी हुई थी, हँसते खेलते परिवार पर दीपांशु की मौत की ख़बर ने परिवार पर दुखों का पहाड़ गिरा दिया है, पति को खो चुकी दीपांशु की विधवा अब इंसाफ की आस में है।

हालांकि हेडगेवार अस्पताल आरोपों पर साफ इंकार कर रहा है, अस्पताल का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण दीपांशु की तबियत बिगड़ने के कारण मौत हुई और दीपांशु को दवाई लाने अस्पताल के बाहर नहीं भेजा गया था।

वही दीपांशु के करीबी अस्पताल पर CCTV फुटेज न देने का आरोप लगा रहे हैं, करीबियों का दावा का दीपांशु की मौत का पूरा सच CCTV से बाहर आ जायेगा।

यह भी पढ़े: सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत, सोशल मीडिया की सहायता से हुई गिरफ्तारी

फिलहाल शिकायत मिलने के बावजूद भी अभी तक दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और न ही अपनी जांच शूरु की है, सवाल बड़ा ये है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल क्या पत्रकार के साथ हुई इस लापरवाही पर कार्रवाई करेंगे या नहीं!

LIVE TV