केजरीवाल या योगी आदित्यनाथ? जानिए किस सीएम को मिलती है सबसे ज़्यादा तनख्वाह

प्रदेश की जनता का जनादेश हासिल कर मुख्यमंत्री की गद्दी पर काबिज़ होने वाले सीएम को कितनी सैलरी मिलती होगी? ये सवाल आपके मन में अक्सर उजागर होता होगा। आज हम आप को बताएंगे मुख्यमंत्री के वेतन से जुड़ी तमाम बातें जो शायद आपको नहीं पता होंगी।

  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है।
  • भारत में इस समय कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं और हर राज्यों के मुखिया का वेतन अलग-अलग होता है। यही नहीं, हर दस साल में उसमें वृद्धि भी की जाती है।
  • सीएम की तनख्वाह और भत्ते का निर्धारण राज्य विधानमंडल करता है।
  • शायद आप सोचते होंगे कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सैलरी देश में सबसे अधिक होती होगी, लेकिन आपको हैरानी होगी की कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सैलरी प्रधानमंत्री से अधिक है।
  • देश में मुख्यमंत्रियों की सैलरी की बात करें तो सबसे ज़्यादा वेतन तेलंगाना के सीएम ले जाते हैं। उनके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का नंबर अत है। तीसरे पायदान पर सबसे ज़्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश के सीएम का स्थान है। यही नहीं, यही वो तीन राज्य है जहां के राज्यपाल को सैलरी चीफ़ मिनिस्टर की सैलरी से कम है।
  • बता दें की सैलरी में सिर्फ मोटी रक़म ही नहीं बल्कि भत्ता भी मिलता है। चीफ़ मिनिस्टर को सरकारी बांग्ला फोन बिल और गाड़ी समेत कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।

इन राज्यों के सीएम को मिलती है इतनी सैलरी:

  1. त्रिपुरा- 1,05,500 रुपये
  2. नागालैंड- 1,10,000 रुपये
  3. मणिपुर- 1,20,000 रुपये
  4. असम- 1,25,000 रुपये
  5. अरुणाचल प्रदेश- 1,33,000 रुपये
  6. मेघालय- 1,50,000 रुपये
  7. उड़ीसा- 1,60,000 रुपये
  8. उत्तराखंड- 1,75,000 रुपये
  9. राजस्थान- 1,75,000 रुपये
  10. केरल- 1,85,000 रुपये
  11. सिक्किम- 1,90,000 रुपये
  12. कर्नाटक- 2,00,000 रुपये
  13. तमिलनाडु- 2,05,000 रुपये
  14. पश्चिम बंगाल- 2,10,000 रुपये
  15. बिहार- 2,15,000 रुपये
  16. गोवा- 2,20,000 रुपये
  17. पंजाब- 2,30,000 रुपये
  18. छतीसगढ़- 2,30,000 रुपये
  19. मध्यप्रदेश- 2,30,000 रुपये
  20. झारखंड- 2,55,000 रुपये
  21. हरियाणा- 2,88,000 रुपये
  22. हिमाचल प्रदेश- 310,000 रुपये
  23. गुजरात- 3,21,000 रुपये
  24. आंध्र प्रदेश- 3,35,000 रुपये
  25. महाराष्ट्र- 3,40,000 रुपये
  26. उत्तर प्रदेश- 3,65,000 रुपये
  27. दिल्ली- 3,90,000 रुपये
  28. तेलंगाना- 4,10,000 रुपये
LIVE TV