कुमार ने खोया ‘आप’ का विश्वास, केजरीवाल ने छीन लिया सबकुछ

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ आम आदमी पार्टी के प्रति बागी रूख धारण कर चुके मशहूर कवि और पार्टी के संस्थापक सदस्य  कुमार विश्वास को राजस्थान में पार्टी के प्रभारी पद से हटा दिया गया। यह जिम्मेदारी अब पार्टी के कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी को मिली है। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने बुधवार को दी। और इसे पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का फैसला बताया।

आशुतोष ने सफाई देते हुए कहा कि कुमार विश्वास अपनी व्यस्तताओं के चलते प्रदेश में पार्टी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे। ऐसे में पीएसी ने उनके स्थान पर दीपक वाजपेयी को प्रभारी बनाया है। इस फैसले की जानकारी के बाद कुमार ने अपने चित-परिचित अंदाज में ट्वीट करते हुए केजरीवाल पर जबर्दस्त तंज कसा और उनके इर्द-गिर्द सक्रिय लोगों को ‘आत्मप्रवंचित बौनों’ की संज्ञा दे डाली।

दरअसल कुमार विश्वास पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद न बनाये जाने से नाराज चल रहे हैं। वह अपने हर कवि सम्मेलन में केजरीवाल और उनके साथियों का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, जिससे की सभी लोगो को इंतजार था कि कुमार विश्वास पर पार्टी फैसला कब लेगी।

यह भी पढ़े।स्मृति ईरानी के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, ऑटोवाले से मारपीट का आरोप

बता दें कि पिछले साल 3 मई को आम आदमी पार्टी (आप) नेतृत्व द्वारा नाराज चल रहे पार्टी के संस्थापक नेता कुमार विश्वास को राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने राजस्थान का प्रभारी बनाया था।

LIVE TV