चुनाव आयोग ने लगाई केजरीवाल को फटकार, गोवा में दिया था विवादित बयान

पणजी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब गोवा की एक स्थानीय अदालत ने पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के दौरान घूस संबंधी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर एक मामले में नोटिस जारी किया है।

चुनाव आयोग

मापुसा के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केजरीवाल को शुक्रवार को नोटिस जारी किया और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तारीख तय कर दी है। निर्वाचन आयोग ने जनवरी 2017 में पुलिस को केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश भी दिए थे।

बता दें मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं से अपील की थी कि वे गोवा चुनावों के दौरान विरोधी दलों द्वारा उन्हें वोट देने के बदले में दी जाने वाली घूस ले लें।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, कहा- नाकामियां छिपाने के लिए उठाया बोफोर्स का मुद्दा

वहीं चुनाव आयोग ने केजरीवाल को 16 जनवरी 2017 को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयेाग ने उन्हें एक चुनाव रैली में यह कहते हुए उद्धृत किया था कि कांग्रेस और भाजपा पैसा बांटने आएंगी, लोगों को नये नोटो में उसे ले लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या विवाद पर मुस्लिम पर्सनल बोर्ड करेगा अहम बैठक

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग (ईसी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गोवा की एक चुनावी जनसभा में पैसे लेने संबंधी बयान देने को लेकर फटकार लगायी थी और साथ ही कहा था कि यदि वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन जारी रखते हैं तो उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV