अयोध्या विवाद पर मुस्लिम पर्सनल बोर्ड करेगा अहम बैठक
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट में 8 फरवरी को अयोध्या विवाद मामले में सुनवाई होने वाली है। ऐसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले से ही अपना पक्ष मजबूत करने में लग गया है। यही वजह है की बोर्ड ने कानून विशेषज्ञों के साथ शनिवार को दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में अहम बैठक बुलाई है। अयोध्या विवाद पर मुस्लिम लॉ बोर्ड…
बोर्ड सचिव ज़फरयाब जिलानी ने बताया कि बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक आगामी 15 और 16 अप्रैल को लखनऊ स्थित नदवातुल उलेमा में आयोजित की जाएगी। बैठक के एजेंडे में रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने की सुप्रीम कोर्ट की पेशकश पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-नशे में टल्ली महिला टीचर ने बांटा ज्ञान, ‘शराब पीना हमारी संस्कृति’
उन्होंने कहा कि अयोध्या विवाद का मुद्दा बेहद अहम है। इस वजह से बैठक में यह निर्णय भी लिया जा सकता है कि इसका बातचीत के जरिए कोई हल निकल सकता है या नहीं।
जिलानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में विस्तृत सुनवाई हो सभी दस्तावेजों पर गौर किया जाए और पक्षकारों की बात को भी सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह से सुने। जिसमें किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी ना हो।