Video: सपना के सपने देखने वालों को गौरी ने बनाया अपना फैन
मुंबई। अपने डांस से सबको दीवाना बानाने के बाद बिग बॉस 11 में सपना चौधरी का अंदाज हर किसी को अपना फैन बना रहा है। बिग बॉस के घर में सपना अपनी बेबाक बातों से सुर्खियां बंटोर रही है। हाल ही के एपिसोड में सपना और अर्शी के बीच काफी तू-तू मैं-मैं देखने को मिली है।
घर में अपनी जबह बना चुकी सपना इस बात से पूरी तरह अंजान हैं कि बाहर किसी और ने उनकी जगह ले ली है। सपना के फैंस को अपना बनाने के लिए अब एक नई डांसर आ गई हैं। सपना का बिग बॉस के घर में कैद होने का फायदा कोई और उठा रहा है।
यह भी पढ़ें: योगी और जया की कहानी शुरू होने से पहले हुई ‘खत्म’, गाना लॉन्च
सपना की गैरमौजूदगी में खाली स्टेज पर आग लगाने का काम अब डांसर गौरी रानी कर रही हैं। सपना की तरह गौरी भी स्टेज परफॉर्मर हैं। गौरी हरियाणा, दिल्ली जैसी जगहों पर अपना शो करती हैं। मौके का फायदा उठाते हुए गौरी रानी ने लटके-झटके और ठुमकों से हरियाणा को अपना दीवाना बना लिया है।
यह भी पढ़ें: नए पोस्टर से सामने आई ‘तुम्हारी सुलू’ के ट्रेलर की रिलीज डेट
गौरी के ठुमकों ने लोगों को सपना को भूलने पर मजबूर कर दिया है। गौरी अपने लटके झटकों से सबका दिल मोह रही हैं। अब तक गौरी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनमें से एक वीडियो पर 61 लाख व्यूज आ चुके हैं।
हर किसी पर गौरी का खुमार छाने लगा है। वैसे तो गौरी भी एक लम्बे अरसे से डांस और शो कर रही हैं लेकिन सपना का ना होना उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है।