स्वैग से आग लगा रहीं कटरीना, गाने की हॉट तस्वीरें आईं सामने
मुंबई। टाइगर जिंदा है के ट्रेलर के धमाके के बाद हर कोई फिल्म के पहले गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म का पहला गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। शिद्दत से हो रहे इस इंतजार के बीच सामने आ रही गाने की कुछ तस्वीरें दर्शकों की बेकरारी बढ़ा रही है। हाल ही में सामने आई कटरीना कैफ की हॉट तस्वीर लोगों के दिल में आग रही है।
सलमान खान और कटरीना के स्वैग के बाद अब कटरीना की सोलो तस्वीरें दर्शकों के इंतजार की आग को और भड़काने का काम कर रही है। फिल्म के मेकर्स की ओर से कटरीना की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। ये तस्वीरें फिल्म के पहले गाने का हिस्सा है। तस्वीरों में कटरीना कहर ढा रही हैं।
पर्दे पर सलमान और कटरीना 5 साल बाद साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में दोनेां के किरदार टाइगर और ज़ोया का स्वैग जितना ट्रेलर में देखने को मिला है उससे ज्यादा पहले गाने में नजर आने वाला है।
यह भी पढ़ें: 10 शहरों में गूंजेगी अरिजीत की आवाज की झंकार
ट्रेलर की धमाकेदार सक्सेस के बाद फिल्म के मेकर्स का ध्यान ‘टाइगर जिंदा है’ की म्यूजिक एल्बम पर लगा हुआ है। हांलाकि म्यूजिक एल्बम के लॉन्च होने की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। सलमान और कटरीना की तस्वीरों के अलावा डायरेक्टर अलि अब्बास जफर सोशल मीडिया पर और भी तस्वीर शेयर कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में दो नए स्टार किड्स का स्वागत, पोस्टर्स लॉन्च
शेयर की गई एक तस्वीर में विजय दयाल, शेखर रावजियानी और इरशाद कामिल साथ नजर आए थे।
बता दें, फिल्म के ट्रेलर ने लॉन्चिंग के 24 घंटे अंदर ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था। टाइगर जिंदा है के ट्रेलर के नाम सबसे ज्यादा देखे जाने और पसंद किए जाने वाले ट्रेलर के रिकॉर्ड हैं।
Katrina Kaif slays it with swag😎 #SwagSeSwagat coming soon. | Read more: https://t.co/gREusZjHjI | @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @aliabbaszafar | @yrfmusic | @yrf pic.twitter.com/XYC8hCsSL0
— #TigerZindaHai (@TigerZindaHai) November 16, 2017
Zoya’s got her SWAG on 🔥😎 #SwagSeSwagat Coming Soon! @TigerZindaHai | #KatrinaKaif | @yrfmusic pic.twitter.com/6DIzKeFklM
— Yash Raj Films (@yrf) November 15, 2017
Double the swag💃🏻#SwagSeSwagat Coming Soon. @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | @aliabbaszafar | @yrfmusic pic.twitter.com/fb8d0rE9ab
— Yash Raj Films (@yrf) November 15, 2017