बॉलीवुड में दो नए स्टार किड्स का स्वागत, पोस्टर्स लॉन्च
मुंबई। साल 2017 की शुरुआत से स्टार किड्स के डेब्यू की चर्चा सुर्खियों में रही है। इस दौरान सरा अली खान और जाह्नवी कपूर का नाम स्टार किड्स की डेब्यू लिस्ट में टॉप पर रहा। इनके अलावा कई और नाम इस लिस्ट में शामिल थे। साल के अंत तक बॉलीवुड ने इन खबरों और अफवाओं को सच में बदल दिया है। बॉलीवुड की फैमिली में कुछ और सदस्य जुड़ गए हैं।
सारा अली खान के बाद बॉलीवुड ने अपने परिवार में दो और सदस्यों का स्वागत किया है। श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की बॉलीवुड में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। बीते दिन करण जौहर ने दो नए स्टार किड्स जाह्नवी और ईशान को अपने धर्मा प्रोडक्शन से जोड़ लिया है।
यह भी पढ़ें: 10 शहरों में गूंजेगी अरिजीत की आवाज की झंकार
बीती शाम बॉलीवुड के फैंस के लिए सरप्राइज से भरी रही। करण ने जाह्नवी और ईशान को धर्मा की अपकमिंग फिल्म के टाइटल के साथ लॉन्च किया। जाह्नवी और ईशान फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में पहला कदम रख लिया है।
यह भी पढ़ें: करण जौहर के जीवन का अहम हिस्सा है बॉलीवुड का ये शख्स
फिल्म ‘धड़क’ के अबतक 4 पोस्टर लॉन्च किए जा चुके हैं। इस फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट करेंगे। शशांक इससे पहले ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ डायरेक्ट कर चुके हैं। जाह्नवी और ईशान की पहली फिल्म पर्दे पर 6 जुलाई 2018 को रिलीज होगी।
PRESENTING…JANHVI and ISHAAN@ZeeStudios_ and @DharmaMovies proudly present #धड़क directed by @ShashankKhaitan @apoorvamehta18 ..#DHADAK pic.twitter.com/cHunKmztFZ
— Karan Johar (@karanjohar) November 15, 2017