Karva Chauth 2020: करवाचौथ पर इस बार 40 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है नवरात्र खत्म होने के बाद अब करवाचौथ के लिए बाजारों में रौनक बढ़ गई है। पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए आने वाली 4 तारीख को करवाचौथ का व्रत रखेंगी। वही इसको लेकर बाजार में महिलाओं के लिए डिजायनदार आभूषण के साथ साड़ियां लेकर लगभग 40 करोड़ का कारोबार होने की कवायद लगाई जा रही है।

विवाहित महिलाओं के लिए करवाचौथ किसी त्यौहार से कम होता है। करवाचौथ के लिए विवाहित महिलाएं अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। जिसको लेकर देर रात तक बाजार खुलने लगे है। वही सराफ कारोबारी का कहना है कि कारोबार के लिहाज से करवाचौथ बेहद फायदेमंद साबित होता है। इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि 20 करोड़ तक के आभूषण खरीदे जा सकते हैं।

वही कॉस्मेटिक सामानों को लेकर भी महिलाओं का काफी आकर्षण दिख रहा है और कॉस्मेटिक सामानों की मांग बढ़ रही है। इस बार कॉस्मेटिक सामानों की लगभग 6 करोड का कारोबार करने की उम्मीद जताई जा रही है।

शिफॉन सिल्क, बनारसी साड़ियों को महिलाओं का आकर्षण काफी दिख रहा है जिसको लेकर इस बार मिट्टी के कारवां 20 से ₹50 तक बिक रहे हैं। वहीं चांदी के करवे की कीमत लगभग ₹5000 तक का बताई जा रही है।

LIVE TV