शुभ नहीं रहे ‘पद्मावती’ के नवरात्र, फिर हुआ फिल्म का जोरदार विरोध
मुंबई। फिल्म पद्मावती के लिए मुसीबते कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। विवाद और विरोध के लंबे समय बाद पद्मावती की टीम के लिए अच्छे समय की शुरूआत हुई थी। कुछ दिन पहले ही फिल्म के पोस्टर लॉन्च हुए हैं। लंबी शांति के बाद एक बार फिर फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान की राजपूत करणी सेना ने भारी विरोध जताते हुए फिल्म के पोस्टर्स जला दिए हैं। बीते दिन तकरीबन 2 बजे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल के बाहर फिल्म के विरोध में नारेबाजी की। इतना ही नहीं ये कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी फिल्म के विरोध के लिए कैमपे न चला रहे हैं।
एक इंटरव्यू में करणी सेना के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह का कहना है कि फिल्म के मेकर्स की ओर से उन्हें वादा किया गया था कि फिल्म रिलीज होने से पहले उन्हें दिखार्इ जाएगी। नारायण सिंह के मुताबिक यदि ऐसा नहीं होता है तो वह फिल्म को रिलीज नहीं हो ने देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने, ‘देश में उग्र आंदोलन करने और फिल्म रिलीज न होने देने की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ें: डांस प्लस 3 के फिनाले से पहले जानिए कौन है विनर
बता दें, इसी साल जनवरी के आखिर में जयपुर में भंसाली के साथ सेट पर मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था। राजस्थान के करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डारेक्टर पर फिल्म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: दिखा गोलमाल अगेन का ‘सिंघम’ कनेक्शन, टाइटल ट्रैक लॉन्च
कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली के साथ मार-पीट के साथ सेट पर रखे उपकरण और स्पीकर तोड़ दिए गए थे। करणी सेना के मुताबिक संजय ने अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कुछ ऐसे सीन शूट किए गए हैं जिनसे इतिहास में छेड़ छाड़ की गई है।
भंसाली के साथ हुए इस दुर्व्यवहार की बॉलीवुड ने एकजुट हो कर अवहेलना की थी। इतना ही नहीं सभी ने इस मामले पर कार्रवाई की कड़ी मांग की थी। इससे पहले भंसाली की और भी कई फिल्मों के सेट पर हंगामे हो चुके हैं। उनकी फिल्म ‘ब्लैक’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘जोधा- अकबर’ के सेट पर भी काफी हंगामे हो चुके हैं।
फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड किरदार में हैं। नवरात्र के पहले दिन फिल्म में दीपिका का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया गया है।