Karnataka: दोबारा खुल सकते हैं डिप्लोमा, डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेज,जानें कब से जारी होंगी कक्षांए

कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए थे पर एक बार फिर कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग, डिग्री व डिप्लोमा कॉलेजों को 17 नवंबर से खोलने का आदेश दे दिया है। बतादें कि इस फैसले को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लिया गया जिसके तहत सभी उपर्युक्त कॉलेजों को खोला जाएगा।

मुख्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करने के दौरान यह जानकारी दी है कि विद्यार्थियों के पास कुल 2 विकल्प हैं या तो उन्हें कॉलेज आना होगा या तो वे अपने घर पर ही रहकर ऑनलाइन क्लासेज कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और जो कऑलेज आकर पढ़ना चाहते हैं उन्हें अपने अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेनी होगी।

मुख्यमंत्री मे कोरोना को लेकर भी बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर कलेजों को बेहद सतर्क रहना होगा। कक्षा में तय संख्या के अनुसार ही विद्यार्थी बैठ सकेंगे। सुरक्षा की पुष्टि करने के लिए सरकार ने SOPs जारी कर दी है। जो छात्र हॉस्टल में रहना चाहते हैं उनके लिए भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। सभी कॉलेजों को कोरोना के दिशानिर्देश का पालन बड़ी सख्ती के साथ करना होगा। जानकारी के मुताबिक कक्षाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए अति अवश्यक यतायात की व्यवस्था की जाएगी

LIVE TV