तैमूर के बाद करीना के एक्स बॉयफ्रेंड का बेटा सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका
मुंबई.बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर हालही में एक नन्हा मेहमान आया हैं. शहीद ने अपने बेटे ज़ैन कपूर की पहली तस्वीर साजा की हैं.
https://www.instagram.com/p/Bp94-p4BgSy/?utm_source=ig_embed
भाई दूज के मौके पर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 2 महीने के हो चुके ज़ैन की पहली झलक दिखाई और जै़न की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बेहद पसंद की जा रही है.
https://www.instagram.com/p/Bp4nVwcAIOC/?utm_source=ig_embed
मीरा ने बेटे की पहली तस्वीर जारी की है, जिसमें ज़ैन का चेहरा साफ देखा जा सकता है. ज़ैन इसमें बेहद क्यूट लग रहे हैं. उन्होंने मरून रंग का कुर्ता पहना है.
https://www.instagram.com/p/Bp6u6cVASua/?utm_source=ig_embed
शाहिद कपूर की बेटी मीशा का यह भाई जै़न के साथ पहला भाई दूज रहा. मीरा ने यह तस्वीर 12 घंटे पहले जारी की थी, इसे अब तक 3.8 लाख से ज्यादा लाइफ और सात हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/Bp6UUCagsEb/?utm_source=ig_embed
इसके अलावा भी मीरा ने मीशा की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे नॉटी अंदाज में पोज दे रही है.
आपको बता दें, दिवाली के मौके पर शाहिद ने मीरा को किस करते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिस कारण वे ट्रोल हो गए थे. ट्रोलिंग के दौरान फैंस ने शाहिद कपूर और मीरा को याद दिलाया था कि ये दिवाली है वैंलेंटाइन डे नहीं है.
#MeToo: जब निहारिका को पता चला की शादीशुदा हैं नवाजुद्दीन
शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से जुलाई 2016 में शादी की थी. अगस्त 2017 को जोड़ी की बेटी मीशा का जन्म हुआ. इस साल अप्रैल में शाहिद-मीरा ने दूसरे बच्चे के होने की जानकारी दी थी. और 5 सितंबर को मीरा ने बेटे जै़न को जन्म दिया.
https://www.instagram.com/p/Bp6u7YpntH9/?utm_source=ig_embed
जल्द ही शाहिद कपूर फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ जमेगी.