अप्सराओं के ग्लैमर पर भरी पड़ा करण का स्टाइल, सरप्राइज ने किया शॉक
मुंबई। फिल्मफेयर की ओर से हाल ही में ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड आयोजित किया गया था। इस अवार्ड शो में कई बड़ी से बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। अवार्ड शो के रेड कार्पेट पर सिर्फ हसीनाओं ने ही नहीं बॉलीवुड की बाकी हस्तियों ने भी शाम को रंगीन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इन सबके बीच करण जौहर ने लोगों को एक सरप्राइज दे दिया है।
बीते दिन, अवार्ड शो से तस्वीरें और विनर लिस्ट सामने आई थीं। तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। एक ओर जहां आज के दौर की एक्ट्रेस किसी परी और अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं, वहीं बीते जमाने की अदाकाराएं भी कहर ढ़ा रही थीं।
इस दौरान रेखा, श्री देवी, सोनम कपूर, करीना कपूर, वाणी कपूर, आलिया भट्ट, हुमा कुरेशी, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, आदर जैन, करण जौहर, के अलावा कई हस्तियों की तस्वीर देखने को मिली।
अबतक हर किसी के जहन में वह तस्वीरों घूम रही थीं। लेकिन अब उस इवेंट में हुआ एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड शो के दौरान डायरेक्टर करण जौहर ने एक इंटरव्यू दिया था।
यह भी पढ़ें: टाइगर और जोया का रोमांस देख आपको भी हो जाएगा प्यार, गाना लॉन्च
इस इंटव्यू में उन्होंने अपने एक ऐसे प्रोजेक्ट का खुलासा किया, जिसके बारे में अबतक किसी को भी अंदाजा नहीं था। करण ने इंटरव्यू में बताया कि उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं। हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर बाकी बातें सामने नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें: शाहरुख और विवेक छूटे पीछे, ‘लड़की’ ने दिखाई सलमान को दबंगई
बता दें, सोनाक्षी इससे पहले करण जौहर के साथ काम कर चुकी हैं। सोनाक्षी की आखिरी रिलीज ‘इत्तेफाक’ को करण के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने ही प्रोड्यूस किया था।
करण ने इंटरव्यू में बताया कि, ‘मैं खुश हूं कि मैंने सोनाक्षी के साथ काम किया, यह किसी प्रकार का इत्तेफाक नहीं था और उस फिल्म का अच्छा प्रदर्शन भी इत्तेफाक नहीं था। तो अब, हम एक अन्य फिल्म साथ में कर रहे हैं और फिल्म का नाम और विस्तृत जानकारी दो हफ्तों में घोषित की जाएगी।’
सोनाक्षी ही नहीं बॉलीवुड के फैंस को भी उस दिन का इंतजार है जब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बाकी बातें सामने आएंर्गी।
Full list
Winners of the Reliance Digital & Filmfare #GlamourAndStyleAwards. https://t.co/O4gg8jqsID
— Filmfare (@filmfare) December 2, 2017